अपने निजी जीवन के फैसले से पार्टी एवं परिवार से निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपने छोटे भाई के दूसरी बार पिता बनने पर पहला रिएक्शन सामने आया है। लालू परिवार में जन्में नन्हे बालक के बाद सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई थी कि तेज प्रताप यादव इस अवसर पर क्या कहते हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेज प्रताप यादव ने लिखा कि “श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है” छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..
https://x.com/TejYadav14/status/1927280939039650070

बहन मीसा भारती ने भी दी बधाई
https://x.com/MisaBharti/status/1927169928995459103
पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद और तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती ने भी तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर बधाई दी। उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि,हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।
रिपोर्ट : मनीष कुमार