ट्रेन के गेट पर खड़े छात्र का मोबाइल लाठी मार कर झपटने की कोशिश,छात्र गिरकर हुआ घायल।
मोकामा/पटना : दानापुर रेल मंडल के पटना मोकामा रेलखंड पर सोमवार की सुबह ट्रेन संख्या 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी के गेट पर खड़े ग्रेजुएशन के छात्र नटराज कुमार ( लक्खीसराय जिला निवासी) से मोबाइल छीनने के लिए असमाजिक तत्वों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया,जिससे वह वह छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।…