पटना को मिली जाम से आज़ादी! डबल डेकर पुल से अब सफर होगा आसान और खुशनुमा
पटना: पटना वासियों के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक और खुशियों भरा दिन बन गया है! शहर का बहुप्रतीक्षित और अत्याधुनिक डबल डेकर पुल आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भव्य समारोह में इस शानदार इंजीनियरिंग के चमत्कार का उद्घाटन किया, जिसके बाद शहर में खुशी…