चितकोहरा गोलम्बर पर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, एक गिरफ्तार, चालक गिरफ्त से बाहर

चितकोहरा गोलम्बर पर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, एक गिरफ्तार, चालक फरार

पटना: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलम्बर पर 24 जून 2025 को वाहन जांच के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब पुलिस द्वारा रोके जाने का संकेत दिए जाने के बावजूद एक थार वाहन के चालक ने रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और तेजी से गर्दनीबाग की दिशा में फरार हो गया। इस घटना में हालांकि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई, लेकिन पुलिस की तत्परता से त्वरित कार्रवाई की गई है।

तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मामला दर्ज किया। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर फरार हुए वाहन की पहचान कर ली गई है। इसी क्रम में, पुलिस ने वाहन में चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति साहिल देव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, घटना में शामिल थार वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

चालक की तलाश में छापेमारी जारी

गिरफ्तार साहिल देव से पूछताछ और अन्य जानकारी के आधार पर फरार हुए चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक का बयान

https://x.com/PatnaPolice24x7/status/1938537117078184117

इस संबंध में श्री कार्तिकेय के. शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने बताया, “24 जून 2025 को चितकोहरा गोलम्बर पर वाहन जांच के दौरान एक थार वाहन को रोकने का प्रयास किया गया था। चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गया। हमने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर वाहन की पहचान कर ली है। वाहन में मौजूद एक व्यक्ति साहिल देव को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *