बोध गया: बिहार के बोध गया से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बोध गया में बौद्ध भिक्षु बन कर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बांग्लादेशी भिक्षु का नाम पवन कान्ति बरुआ है और वो बांग्लादेश के इमामी जिले का रहने वाला है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी कार्यवाई
दरअसल, 12 फरवरी से ही बोध गया में बौद्ध भिक्षुओं का BODH GAYA TEMPLE ACT 1949 (बीटी एक्ट) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। उनकी मांग है कि इसस एक्ट को समाप्त किया जाए।
पुलिस को एक इनपुट मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक भिक्षुक बन कर बोध गया में रह रहा है।
बुधवार को देर रात बोध गया के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे। अम्मा गाँव के स्लीपिंग बुद्धा मोनेस्टरी में सुरक्षा दृष्टिकोण से जांच चल रही थी।
पुलिस को देख कर वो छुपने लगा जिससे पुलिस का शक और बढ़ गया, पुलिस ने जब उससे पूछ-ताछ की तो उसने अपना नाम प्रफुल्ल चकमा, पिता का नाम गानेश्वर चकमा जिला लोहित अरुणाचल प्रदेश बताया।
पुलिस ने जब दवाब डाला तो उसने अपना असली पहचान बताया कि उसका नाम पवन कान्ति बरुआ है और वो बांग्लादेश के इमामी जिले का रहने वाला है।
अरुणाचल प्रदेश में बनाया फर्जी आधार कार्ड
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक पहले भी कई बार भारत आ चुका है। बताया जा रहा है कि इस बार वो करीब एक महीने पहले यह भारत आया था। बिना वीजा बिना पासपोर्ट के आए बांग्लादेशी नागरिक ने अरुणाचल प्रदेश में अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाया था।
जेल भेजा गया बांग्लादेशी नागरिक
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को जाईल भेज दिया गया है और आगे कि कार्यवाई कि जा रही है। जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार