पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कांड मामले में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सालिमपुर/पटना: बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत 26 मई 2025 गुरुवार को डोमा गांव से सटे रेलवे फाटक के पास बैंक में रुपए जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर से पांच लाख पचहत्तर हजार रुपए लूट हुई थी। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि 26 मई को सालिमपुर थाना अंतर्गत लूट की घटना हुई थी, पेट्रोल पंप के कर्मी बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे। डोमा करौटा रोड में दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी सवार होकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिए थे, कर्मी के द्वारा बताए अनुसार पांच लाख पचहत्तर हजार रुपए की लूट हुई थी। त्वरित कार्यवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अनुसंधान के आधार पर घटना का सफल उद्वेदन किया गया। मामले में चार लोगों के सम्मिलित होने के साक्ष्य मिले हैं, साक्ष्य के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार युवक अमरेश कुमार सालिमपुर थाना क्षेत्र के कलराबीघा गांव का रहने वाला है, गिरफ्तार युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके निशानदेही पर इसके घर से पैसठ हजार रुपए जब्त किया गया है और इसी के निशानदेही पर घटना में शामिल एक और युवक अंकुश कुमार के घर से ब्लू कलर की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक के पास से एक स्क्रीन टच मोबाइल बड़ामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य सभी आरोपी की पहचान कर ली गई है, अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में शामिल अन्य जो आरोपी है उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है।

रिपोर्ट : गोविंद कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *