पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह पटना के रामकृष्णा नगर थाना के अंतर्गत चांगर मोड़ के पास अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक का पीछा कर के गोली मार दी। घटना को अंजाम दे कर सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। गोली लगने से घायल युवक की पहचान कुंदन कुमार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है। घायल युवक पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है।
मौके पर पहुंची पुलिस, कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रामकृष्ण नगर, जक्कनपुर थाने की पुलिस के साथ पूर्वी एसपी डॉ के रामदास भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना को अंजाम दे फरार हुए अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटे है। यह घटना थाना से मात्रा 500 मीटर दूर पर हुई है। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को तुरंत बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, लोगों का आरोप है कि रामकृष्णा नगर थाने के सरकारी नंबर पर कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठाया गया।
रिपोर्ट : गौरव कुमार