नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत अंतर्गत कर्बला के आगे चरित्र मोड़ स्थित पइन के नजदीक रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह उर्फ छोटी के रूप में हुई है. संजय कुमार सिंह तारगीर गांव में ‘लक्की इलेक्ट्रिक’ नामक दुकान चलाकर मोटर आदि बनाने का काम करते थे.
परिजन बोले- हत्या कर फेंका गया शव, कठोर कार्रवाई की मांग
मृतक संजय कुमार के परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या कर शव को पइन किनारे फेंका गया है. परिजनों ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरा गई है. परिजनों ने बताया कि संजय शनिवार रात को दुकान बंद कर घर नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद से वे परेशान थे. रविवार सुबह बिजवन गांव के ग्रामीणों से उन्हें घटना की जानकारी मिली.
22 दिन पहले जान से मारने की मिली थी धमकी
https://youtu.be/_dLl5ke9wcs?si=-NgpMRfqUpGmFxG1
मृतक के दादा सुरेश सिंह ने बताया कि संजय हर दिन रात 8 बजे तक घर आ जाते थे. शनिवार रात 9:45 बजे तक उनकी परिजनों से बात हुई, जिसमें संजय ने 15 मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी. हालांकि, 10:30 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे और उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि कुछ लोगों ने मिलकर साजिश के तहत संजय की हत्या की है.
करीब 22 दिन पहले दरियापुर गांव में एक लड़का-लड़की के मामले को लेकर तारगीर के कुछ लोगों के साथ मीटिंग हुई थी. बताया जाता है कि संजय ने अपने साथ एक हेल्पर को काम पर रखा था, जिसने गांव की किसी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. हेल्पर को दुकान से हटा दिया गया था, लेकिन तारगीर के लोग संजय पर दुकान हटाने का दबाव बना रहे थे. मीटिंग में संजय ने बरसात में कमाई का हवाला देते हुए तीन महीने में दुकान हटाने की बात कही थी. दरियापुर के बादल कुमार, जो मीटिंग में ठंडा पहुंचाने गए थे, ने बताया कि तारगीर गांव के चार-पांच युवकों ने संजय को जान से मारने की धमकियां भी दी थीं.
घर की जिम्मेदारी संभालने वाले युवक की मौत से परिजन बेहाल
संजय मोटर आदि के एक कुशल मिस्त्री थे और आसपास के गांवों के किसान अपनी खराब मोटर बनवाने उनके पास आते थे. संजय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके पिता और बड़े भाई किसान हैं. घर में दो बहनों की शादी और मंझले भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संजय पर ही थी. उनका स्वभाव काफी मिलनसार बताया जा रहा है, जिससे उनका किसानों से गहरा जुड़ाव था.
पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच, जल्द उद्भेदन का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार और एएसआई अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. इस दौरान एसडीपीओ गुलशन कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आग्रह किया. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया.
एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह एक युवक के शव की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. युवक की संदिग्ध मृत्यु को देखते हुए एफएसएल टीम और तकनीकी टीम को बुलाया जा रहा है. परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
रिपोर्ट: पृथ्वीराज