मुजफ्फरपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर, हिन्दू राष्ट्र, ऑपरेशन सिंदूर,जातिगत जनगणना पर खुलकर बोले

bageshwar baba muzaffarpur

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर की धरा को प्रणाम किया। कथास्थल पर 5 घंटे की देरी से पहुंचे बागेश्वर बाबा ने यहां की जनता के धैर्य को नमन करते हुए कहा कि उन्हें आने में जो विलंब हुआ है उसका कर्ज चुकाने वो मुजफ्फरपुर फिर से आयेंगे। मुजफ्फरपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर, हिन्दू राष्ट्र, ऑपरेशन सिंदूर,जातिगत जनगणना पर खुलकर बोले।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बाबा बागेश्वर

बागेश्वर बाबा ने पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे कहा कि यह 1965 और 1971 का भारत नहीं हैं, ये 2025 का भारत है। हमने पाकिस्तान को घर में घुस के मारा है। हम चाइना का चार्जर इस्तेमाल नहीं करते,पाकिस्तान चाइना का मिसाइल खरीद कर बैठा है। अभी सिंदूर हुआ है,हल्दी मेहंदी बाकी है। अभी तो मंगलसूत्र बाकी है।

बिहार में दूसरा जन्म लेना चाहेंगे बागेश्वर बाबा
मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित विष्णु महायज्ञ में पधारे बाबा बागेश्वर ने कहा की अगर भगवान ने कृपा की और उन्हें दुबारा जन्म मिला और अगर यह विकल्प रहा कि कहां जन्म लेना चाहेंगे तो वो बागेश्वर धाम के बाद बिहार में जन्म लेना चाहेंगे।

जातिगत जनगणना पर बोले बाबा बागेश्वर 

बागेश्वर बाबा मुजफ्फरपुर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पागलों तुम हमारा साथ दो, हम हिन्दू राष्ट्र बना देंगे। जाती जनगणना पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत में जातिगत जनगणना तो होनी चाहिए, लेकिन वो ये भी चाहते हैं कि इस बात की भी गिनती होनी चाहिए कि अमीर कितने हैं, गरीब कितने हैं। कंधों से ऊंची छाती नहीं होती, धर्म से बड़ी जाती नहीं होती।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *