आय से अधिक संपाती मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा पर कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी

कटिहार: कटिहार में आय से अधिक संपत्ति मामले में समय स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU)  ने एक बड़ी कार्यवाई की है। कटिहार में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात श्वेता मिश्रा के कई ठिकानों पर एसवीयू की द्वारा छापेमारी की गई है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।

आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप 

दरअसल श्वेता मिश्रा पर लगभग 80 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनके ज्ञात स्रोतों से कहीं ज़्यादा है। छापेमारी के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनमें जमीन-फ्लैट से संबंधित कागजात, बैंक खातों की जानकारी, और महंगी खरीदारी से जुड़े प्रमाण शामिल हैं। SVU की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। इन सभी सामग्रियों को जब्त कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

कई ठिकानों पर रेड

श्वेता मिश्रा के कटिहार के मिरचाईबाड़ी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में उनके सरकारी आवास भी SVU की टीम गुरुवार को पहुंच कर छापेमारी कर रही है। कटिहार में उनके फुटानी चौक स्थित आवास पर भी जांच चल रही है। इसके साथ पटना और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित उनके आवासों और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

पुराने आरोप और तबादला

श्वेता मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले जब वो आरा सदर की भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर कार्यरत थीं तब उन पर रिश्वत मांगने और कार्य में अनियमितता बरतने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। उन पर दाखिल-खारिज के आवेदन पास करने के लिए रिश्वत मांगना और बिना जानकारी दिए अपील के मामलों की सुनवाई करके उन्हें रद्द करना जैसे आरोप भी लगे हैं।  इन आरोपों के चलते राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने उनका तबादला आरा से कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर कर दिया था।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा की गई यह कार्यवाई बिहार सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा मानी जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *