18 वर्षों का इंतजार होगा खत्म या श्रेयस के सर सजेगा ताज, फैसला कल

आईपीएल को दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। अब आईपीएल में आरसीबी का 18 वर्षों का इंतजार खत्म  होगा या श्रेयस के सर जीत का ताज सजेगा, इस बात का फैसला कल हो जाएगा। दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस शानदार जीत के साथ पंजाब किंग्स अब मंगलवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी।
बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 204 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार नाबाद 87 रनों की पारी की बदौलत 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हेड टू हेड मुकाबले में कौन आगे ?

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंfगलुरु के बीच आमने-सामने हुए मुकाबले के आँकड़े भी बेहद दिलचस्प हैं। दरअसल पंजाब और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं। इस सीजन की बात करें तो आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच दो लीग और एक क्वालीफायर मैच मिलाकर कुल 3 मैच हुए हैं। जिसमें आरसीबी ने दो और पंजाब एक मैच अपने नाम किया है।

आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन

आरसीबी इससे पहले तीन बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले मेँ पहुंच चुकी है। आरसीबी को 2009,2011 और 2016 के संस्करण में फाइनल में खेलने का मौका मिला था पर वो इस मौके को भुना कर आइपिल ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। वहीं पंजाब किंग्स इससे पहले सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल खेलीहै। 2014 के फाइनल में उसे KKR के हाथों हार मिली थी। इस साल आईपीएल फाइनल में पहुंची ही दोनों टीमों के पास एक भी ट्रॉफी नहीं है ऐसे में जो भी टीम खिताबी मुकाबला जीतती है वो आईपीएल की नई चैंपियन बनेगी।

रिपोर्ट : मनीष कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *