लखनऊ : लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे 65वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कम्मीनस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 231 रन बनाए। सन राइज़र्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 48 गेंदों में ताबड़तोड़ 94 रन बनाए ,वहीं अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 34 रन बनाए, अनिकेत वर्मा ने 9 गेंदों 288.89 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए। आरसीबी की ओर से रोमारिओ शेफर्ड ने दो विकेट, वहीं भुवनेश्वर, एनगिडी, सुयश, करुणाल ने 1-1 विकेट चटकाए।
बेंगलुरु के लिए पहाड़ जैसे था 232 का लक्ष्य
232 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जितेश शर्मा की टीम की शुरुवात अच्छी रही। कोहली और सॉल्ट ने 7 ओवेरों में 80 रन बना दिए थे। आरसीबी को पहला झटका कोहली के रूप में लगा जब वो 43 के स्कोर पर हर्ष दुबे का शिकार बने। आरसीबी के लिए फिलिप सॉल्ट ने 32 गेंदों में 62 रन बनाए। 232 रन के बड़े लक्ष्य के आगे आरसीबी प्रेशर में आ गई और एक-एक कर के उनके बल्लेबाज आउट होते गए। आसीबी की टीम 1 गेंद शेष रहते ही 189 रन पर ऑल आउट हो गई।
पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर खिसकी आरसीबी
आरसीबी की टीम इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। पंजाब के 12 मैचों में 17 अंक हैं। गुजरात टाइटन्स अभी 18 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर बनी हुई है।
रिपोर्ट : मनीष कुमार