पटना: पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में एक आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है। यह एनकाउंटर मंगलवार सुबह पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, विकास उर्फ राजा ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
विकास उर्फ राजा पर गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की सप्लाई करने का आरोप था। पुलिस ने सोमवार को ही इस हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था। उमेश यादव की निशानदेही पर ही पुलिस विकास उर्फ राजा के ठिकाने पर पहुंची थी।
गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई 2025 की रात को पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके अपार्टमेंट के गेट पर हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की साजिश बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा के इशारे पर रची गई थी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार