फतुहा/पटना: पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फतुहा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का मात्र 2 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
दरअसल,गुरुवार की रात को फतुहा थाना को सूचना मिली कि टावर का काम करने वाले तीन व्यक्ति पटना से हिलसा जा रहे थे। फतुही आरओबी के पास उन्होंने हिलसा जाने के लिए एक ऑटो पकड़ा, जिसमें पहले से ही तीन लोग बैठे हुए थे। जाने के क्रम में ऑटो चालक ने ऑटो को कोलहर मोड़ की ओर मोड़ दिया।
जब यात्रियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो ऑटो चालक ने तेजी से ऑटो चलाकर एक सुनसान जगह पर रोका। और वहां उनलोगों पर हमला करके उनके तीन मोबाइल फोन, एक सोने का लॉकेट, कपड़ों से भरे तीन बैग, और टावर के काम में इस्तेमाल होने वाले सभी औजार और रस्से लूट लिए। लुटेरों ने सभी यात्रियों को ऑटो से उतार दिया और ऑटो लेकर भाग गए।

फतुहा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूटे गए मोबाइल और टावर के औजार और रस्से को बरामद कर लिया जो कि एक सीएनजी ऑटो में छिपाकर रखे हुए थे। साथ ही दो सीएनजी ऑटो को भी जब्त किया है। इस मामले में शामिल दो अपराधियों मनीष कुमार,प्रिंसपल कुमार को गिरफ्तार किया है। हालांकि, एक अन्य अपराधी अमित कुमार भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। मनीष कुमार पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है, जबकि प्रिंसपल कुमार लूट के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस फरार अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट: गौरव कुमार