पटना: पटना के दानापुर स्थित आशियाना महिंद्रा कॉम्प्लेक्स में मंगलवार (आज) दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग कॉम्प्लेक्स के पांचवें फ्लोर पर स्थित Caelum रेस्टोरेंट में लगी थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और इमारत में फंसे लगभग 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत Caelum रेस्टोरेंट से हुई, जो आशियाना महिंद्रा एनक्लेव बिल्डिंग के 5वें और 6वें फ्लोर पर स्थित है। 5वें फ्लोर पर डाइनिंग एरिया है जबकि 6वें फ्लोर पर सेलिब्रेशन के लिए जगह है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि चौथे फ्लोर से भी आग की लपटें उठती दिखाई देने लगीं। कॉम्प्लेक्स के निचले फ्लोर पर Zudio का शोरूम है, जिसके चलते आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अग्निशामक दानापुर, अग्निशामक फुलवारी और अग्निशामक सचिवालय से लगभग 8 वॉटर टेंडर और दो हाइड्रोलिक गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। दमकलकर्मियों ने बहादुरी से काम करते हुए इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड आईजी ने बताया कि करीब 50 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बचाया गया है।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को एक संभावित वजह माना जा रहा है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए। यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा उपायों की समीक्षा और उनके कड़े अनुपालन की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
रिपोर्ट: पृथ्वीराज