पटना: पटना के बोरिंग कैनाल रोड में बीते 24 मई को ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस को चुनौती देने वाले 2 आरोपियों ने पुलिस की दबिश के बाद सिवल कोर्ट में सरेन्डर कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में शामिल शिबू और रोहित कुमार ने शुक्रवार को पटना सिवल कोर्ट में सरेन्डर कर दिया। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने 2 आरोपी आशीष को बाकरगंज और समीर को महेंद्रु इलाके से गिरफ्तार किया था। राजधानी पटना के सबसे वीआईपी इलाके में शुमार बोरिंग कैनाल रोड में हुई ये घटना पर लोग कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे थे।
पटना सिटी एसपी (मध्य) स्वीटी सहरावत ने बताया कि इस मामले में अब तक 4 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पीरबहोर का रहने वाला रोहित कुमार ऊर्फ अल्टर जिसकी उम्र 22 साल है, दूसरा लड़का शिबू ने कोर्ट के सामने सरेन्डर किया है। इस घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी शिबू की माँ के नाम पर रजिस्टर्ड है। सिटी एसपी ने बताया कि 24 मई दोपहर को इनकी गाड़ी का बैलेनो गाड़ी से टक्कर होने के बाद ये लोग अपने सहयोगियों को बुलाते हैं जिनके द्वारा इन्हें हथियार मुहैया कराया जाता है और फायरिंग की जाती है।
https://x.com/PatnaPolice24x7/status/1928476976924549292
रोहित मैनेजमेंट तो शिबू है इंजीनियरिंग का छात्र
सिटी एसपी ने बताया कि रोहित कुमार ऊर्फ अल्टर एलपीयू पंजाब में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करता है, वह भट्टाचार्या रोड स्थित मगध होटल में रुका हुआ था। रोहित के पिता इंजीनियर हैं। वहीं शिबू कुमार राजस्थान के कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है , उसके पिता डॉक्टर हैं। स्कॉर्पियो से बाहर निकल कर फायरिंग करने वाला युवक शिबू है वहीं रोहित कुमार गाड़ी के अंदर से फायरिंग कर रहा था।
क्या था मामला
24 मई की शाम को बोरिंग कैनाल रोड इलाके में बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो ने बैलेनो गाड़ी को टक्कर मार दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई थी। इस घटना के कुछ देर बाद दहशत फैलाने के इरादे से बदमाश दुबारा वहां आ कर फायरिंग करते हैं।
रिपोर्ट : मनीष कुमार