बिहारी बीघा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बाढ़/पटना: बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत बिहारी बीघा गांव में एक 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है, जबकि अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ के डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण करंट लगना बताया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

बुलाने के चार घंटे बाद मिली मौत की खबर

मृतक की बहन गौरी ने बताया कि रविवार रात लगभग 10:00 बजे गांव के ही मनीष कुमार सहित कुछ दोस्त राहुल को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके लगभग चार घंटे बाद परिजनों को जानकारी मिली कि राहुल को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण करंट लगना बताया। गौरी ने आरोप लगाया कि आरोपी ग्रामीण परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही वहां से चले गए थे और उन्होंने राहुल को करंट लगने की जानकारी भी परिजनों को नहीं दी थी। परिजनों को यह भी नहीं पता कि राहुल को करंट कैसे लगा। राहुल का मोबाइल घटनास्थल पर ही पड़ा मिला।

परिजनों ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग

मृतक की मां बेबी देवी उर्फ बबीता ने बताया कि राहुल खाना खाने ही जा रहा था, तभी गांव के युवक उसे बुलाकर ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल की हत्या की गई है। बेबी देवी ने बताया कि घटनास्थल से अस्पताल जाने का रास्ता उनके घर के सामने से ही है, लेकिन राहुल को दूसरे रास्ते से अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने इस मामले में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस पर भी सवाल

पंडारक थाना की पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव में रखकर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस गांव नहीं पहुंची है। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

आठ माह पहले छोटे भाई की भी हुई थी मौत

आपको बता दे कि मृतक राहुल कुमार के छोटे भाई रौशन कुमार (17) की आठ महीने पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिससे परिवार पहले से ही सदमे में था।

अधिकारी संपर्क से बाहर

इस मामले को लेकर पंडारक थाना अध्यक्ष साधना कुमारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं, एएसपी राकेश कुमार से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं होने की बात कही। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्ट: गोविंद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *