भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस डकैती कांड में अथमलगोला का मास्टर माईन्ड समेत तीन गिरफ़्तार

पटना: पटना रेल पुलिस ने हाल ही में हुई भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस डकैती का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पटना जिले के रहने वाले हैं। इस सफलता पर रेल पुलिस अधीक्षक (पटना) अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने टीम की सराहना की है।

यह घटना करीब दो सप्ताह पहले 27 जून 2025 को हुई थी, जब गया स्टेशन से खुलने के बाद गाड़ी संख्या 12282 भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस को काष्ठा और परैया के बीच अज्ञात अपराधियों ने एसीपी (चेन खींचकर) कर रोक दिया था। अपराधी यात्रियों का सामान लूटकर फरार हो गए थे। घटना के तुरंत बाद, रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से कुछ सामान बरामद किया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर के दिशा निर्देश पर,रेल पुलिस उपाधीक्षक गया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, मैनुअल पुलिसिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी शुरू की। कोलकाता से दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) तक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।

इसी जांच के क्रम में, 11 जुलाई 2025 को गया रेलवे स्टेशन के पोर्टिको से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान सुमीत कुमार उर्फ बाबा (29 वर्ष, अथमलगोला), छोटु कुमार उर्फ मॉडल (23 वर्ष, बख्तियारपुर) और आकाश सिंह उर्फ निवास (28 वर्ष, अथमलगोला) के रूप में बताई।

गहन पूछताछ में उन्होंने 27 जून को हुई दुरंतो एक्सप्रेस की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके अलावा, उन्होंने बख्तियारपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, इलाहाबाद और धनबाद में रेल क्षेत्र में हुई कई अन्य घटनाओं में भी अपनी भूमिका की बात मानी। अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, 6 लेडीज पर्स, 1 लैपटॉप, 7,600/- रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए। सुमीत और छोटु का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने दुरंतो रेल डकैती कांड के इस सफल उद्भेदन को लेकर आलोक कुमार सिंह,(रेल पुलिस उपाधीक्षक,गया) सुशील कुमार(रेल पुलिस निरीक्षक,गया) राजेश कुमार सिंह,(रेल थानाध्यक्ष,गया) राम सुवेश (आरपीएफ) प्रमोद कुमार,(आरपीएफ) अमीत कुमार, (आरपीएफ) निरंजन प्रसाद(रेल थाना गया) विरेन्द्र प्रसाद (रेल थाना गया) रंजय कुमार (रेल थाना गया) बब्लु कुमार (रेल थाना गया) नवनीत कुमार (रेल थाना गया) को सराहनीय और बेहतर बताया है।

रिपोर्ट: निरंजन कुमार सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *