पटना: पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं।
मामले की शुरुआत 12 जून, 2025 को हुई, जब अथमलगोला थाना अंतर्गत एक ट्रक चोरी होने की लिखित शिकायत प्राप्त हुई। इस संबंध में अथमलगोला थाना में कांड संख्या-209/25, दिनांक 12 जून, 2025 को दर्ज किया गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने सूचना संकलन के आधार पर संदिग्ध नीरज कुमार सिंह, पिता विलायती सिंह, थाना मोकामा, जिला पटना को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर, गिरोह के एक अन्य सदस्य मोती कुमार साह, पिता हीरामन साह, ग्राम केला टांड, जिला गिरिडीह, झारखंड को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए एक ट्रक को बरामद किया गया है। खुलासा हुआ है कि इस गिरोह द्वारा चोरी किए गए ट्रकों का इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जाता था और उन्हें बेच दिया जाता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इस गिरोह के भंडाफोड़ से दिलदारनगर थाना अंतर्गत जून माह में हुई एक ट्रक चोरी का भी उद्भेदन हुआ है। इसके साथ ही, बेगूसराय जिले में जून माह में चोरी हुई एक बोलेरो गाड़ी का भी उद्भेदन हुआ है, जिसका संबंध इसी गिरोह से बताया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता:
* नीरज कुमार सिंह, पिता विलायती सिंह, थाना मोकामा, जिला पटना
* मोती कुमार साह, पिता हीरामन साह, ग्राम केला टांड, जिला गिरिडीह, झारखंड
इन चीजों की हुई बरामदगी
बरामदगी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मास्टर चाभी, ₹10,300 नकद, कुल 5 मोबाइल फोन, एक ताला काटने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का कटर और कांड में चोरी किया गया ट्रक (BR45G-2315) बरामद किया है। ये सभी सामग्रियाँ गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में उपयोग की जाती थीं और इनके माध्यम से विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
पटना पुलिस इस सफलता को अंतरराज्यीय अपराध सिंडिकेट्स के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम मान रही है। आगे की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: गौरव कुमार