पटना: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ आय से 309.61% अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध थाना में प्रमोद कुमार के विरुद्ध कांड संख्या-13/2025, दिनांक 9 जुलाई 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले के आधार पर की गई है।
EOU की टीम ने सहरसा के नरियार रोड स्थित उचित नगर में प्रमोद कुमार के किराए के आवास पर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घंटों छापेमारी की। इसके अतिरिक्त, जिले के हटिया गाछी और पंचगछिया में भी उनके संबंधियों के यहां घंटों छापेमारी चली। यह छापेमारी अभियान केवल सहरसा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि तीन अन्य जिलों में भी जारी है।
https://youtu.be/ln3x3D5wp6Q?si=Ve0-rua_pTA2Fg7l
दानापुर के गोला रोड स्थित सैनिक कॉलोनी में बने प्रमोद कुमार के घर पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी समाप्त होने के बाद, आर्थिक अपराध के डीएसपी सी.पी. यादव ने बताया कि ₹5 लाख नकद और कई जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल, अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट: पृथ्वीराज