पटना : राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के चांगर इलाके में 27 मई की सुबह जिम से लौट रहे एक युवक की हत्या हुई थी। मृतक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई जो मूल रूप से नवादा जिले के वारसलीगंज के सिमरी गाँव का रहने वाला था। कुंदन पटना में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था, मंगलवार की सुबह वह जिम से लौट रहा था तभी चांगड़ मोड़ के पास, जो थाने से महज़ 500 मीटर की दूरी पर है, वहाँ शूटर ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शूटर ने कुंदन को पहले पैर में गोली मारी, जब वह लड़खड़ाता हुआ करीब 50 मीटर तक भागता रहा तब शूटर ने दुबारा पैर में गोली मारी और अंत में जब कुंदन वहीं गिर पड़ा तो शूटर ने कुंदन के मुंह में पिस्टल डाल कर गोली मार दी। शूटर ने खून से लथपथ कुंदन को दो बार पैर से मार कर अपना गुस्सा निकाला।
शूटर की बहन ने की थी आत्महत्या
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शूटर लड़की का भाई था जिसने कुछ महीने पहले आत्महत्या की थी। वह अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार मानता है और पिछले कई दिनों से वह कुंदान की गतिविधियों का रेकी कर रहा था। शूटर ने बदले की आग में यह कदम उठाया है।
चार महीने पहले हुई थी शादी
मृतक कुंदन की चार महीने पहले शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था। केकीन इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमें मे है। किसी यो यकीन नहीं हो रहा
कि कुंदन इस दुनिया में नहीं रहा।
रिपोर्ट : मनीष कुमार के साथ गौरव कुमार की रिपोर्ट