लखनऊ : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे 70वे और अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 227 रन बनाए। इस साल के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में 193.44 की स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ 118 रन बनाए , वहीं मिशेल मार्श ने 37 गेंद में 67 रन बनाए, हालांकि ऋषभ पंत द्वारा खेली गई यह पारी लखनऊ के काम नहीं आई। आरसीबी की गेंदबाजी की बात की जाए तो रोमारिओ शेफर्ड, भुवनेश्वर, तुषारा ने 1-1 विकेट चटकाए।
बेंगलुरु ने आसानी से हासिल किया 228 का लक्ष्य
228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जितेश शर्मा की टीम की शुरुवात अच्छी रही। आरसीबी को पहला झटका फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा जब वो छठे ओवर की चौथी गेंद पर आकाश सिंह के शिकार बने, उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। विकेट गिरने के बाद भी रन रेट में कमी नहीं आई और बेंगलुरु के लिए एक छोर विराट कोहली ने संभाले रखा, विराट 30 गेंदों में 54 रन बना कर आवेश खान के शिकार बने। विराट के आउट होने के बाद कप्तान जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी को आगे बढ़ते हुए टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया। जितेश ने 33 गेंदों में 257.58 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए, वहीं मयंक ने 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। आरसीबी ने यह मैच 8 गेंद शेष रहते ही जीत ली। आरसीबी की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
ये टीमें हैं प्लेऑफ में
1. > पंजाब किंग्स एलेवन
2. > रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3. > गुजरात टाइटन्स
4. > मुंबई इंडियंस
रिपोर्ट : मनीष कुमार