मुजफ्फरपुर में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, अनिरुद्धाचार्य महाराज भी होंगे शामिल

मुजफ्फरपुर: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र नाथ शास्त्री आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित विष्णु महा यज्ञ में बागेश्वर बाबा हिस्सा लेंगे। इस महायज्ञ का आयोजन 19 से 28 मई तक होगा। पंडित धीरेन्द्र नाथ शास्त्री मुजफ्फरपुर जिले के पताही फोरलेन स्थित स्कूल वाले मैदान में अपना दिव्य दरबार लगाएंगे।

5 लाख लोग आयेंगे 

मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित इस भव्य महायज्ञ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। राधानगर चौसिमा में भव्य पंडाल भी बन गया है। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन में करीब 5 लाख लोग भाग लेंगे।  बाबा बागेश्वर के हनुमान कथा को सुनने के लिए बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु अभी से ही पहुंच चुके हैं।

प्रशासन ने कसी कमर

मुजफ्फरपुर में होने वाले इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह चौकसी बरती हुई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार, SDM, city एसपी सहित कार्यक्रम स्थल का मुआयना किए। बाबा की सुरक्षा को लेकर यहां पर 1000 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

अनिरुद्धाचार्य महाराज भी देंगे दिव्य प्रवचन

सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाले वृदांवन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा होंगे। वो 23 मई से 27 मई तक कथावाचन करेंगे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *