पटना: पटना रेल पुलिस द्वारा अमृतेंदु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने संयुक्त अभियान में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी किए गए आठ स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुए हैं।
16 मई, 2025 को रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान रेल परिसर में मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, चेन स्नैचिंग, अटैची लिफ्टिंग, अवैध मादक पदार्थों और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा था। इसी दौरान, प्लेटफार्म संख्या 02/03 के पश्चिमी छोर के पास पुलिस टीम को सात-आठ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस बल को देखकर ये सभी तेजी से भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया। भागने का संतोषजनक कारण न बता पाने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसके दौरान उनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल आठ स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये मोबाइल उन्होंने ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किए थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार (18 वर्ष, कंकरबाग, पटना), साजन कुमार (26 वर्ष, कादिरगंज, पटना), राजु कुमार (24 वर्ष, धनरुआ, पटना), राकेश कुमार (18 वर्ष, मोकामा, पटना), विश्वनाथ माँझी (30 वर्ष, किंजर, अरवल), मो० शेखु उर्फ सदाम (34 वर्ष, आलमगंज, पटना), संजय कुमार (25 वर्ष, फतुआ, पटना) और गुड्डु केवट (25 वर्ष, कंकरबाग, पटना) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके आपराधिक इतिहास की आगे भी जांच की जा रही है।
रेलवे पुलिस ने इस संबंध में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या-368/25, दिनांक-16.05.25, धारा-303(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 1,20,000/- रुपये है। इस सफलता से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
रिपोर्ट: निरंजन कुमार सिंह
