जहानाबाद: जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के उबेर पंचायत अंतर्गत अलीगंज–लखीसराय मार्ग पर शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सड़क पर अचानक हुए इस हादसे में चौपहा गांव निवासी रामाशीष यादव की 15 वर्षीय बेटी आभा की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आभा सुबह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे के बाद घायल अवस्था में उसे तुरंत इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
अपनी बेटी की मौत की खबर मिलते ही पिता रामाशीष यादव सदमे से बेहाल हो गए। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उन्हें तुरंत पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से हादसे की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इधर, परिवार और गांव में शोक का माहौल है। मासूम की असमय मौत और पिता की बिगड़ती हालत से पूरा गांव गमगीन है।
रिपोर्ट: रविश कुमार