पटना: फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ जानीपुर के मुरादपुर गाँव में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक महिला की पहचान मुरादपुर निवासी स्वर्गीय शंभू पासवान की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है।
परिजनों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने अपनी माँ की हत्या का शक अपने मौसा पर जताया है। नेहा ने बताया कि उसके मौसा अक्सर उनके घर आया करते थे और माँ के साथ ही रहते थे। उसका आरोप है कि पैसों के विवाद को लेकर बीती रात मौसा ने उसकी माँ की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। नेहा यह नहीं बता पाई कि मौसा कब फरार हुए, लेकिन उसने पुष्टि की कि वे रात में आए थे।
https://youtu.be/9C6vitK935U?si=peomjggmG9Irwxnm
घटना की सूचना मिलते ही जानीपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। इस दौरान फुलवारी शरीफ के डीएसपी-2 दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की गंभीरता से जाँच में जुट गए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल फॉरेंसिक जाँच टीम को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है
रिपोर्ट: पृथ्वीराज