बेऊर जेल में उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर छापेमारी, तीन मोबाइल और कई दस्तावेज बरामद

पटना: पटना के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड के तार बेऊर जेल से जुड़ने की आशंका के बाद शनिवार को बेऊर जेल में सघन छापेमारी की गई। इस दौरान तीन मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। घटना के बाद तीन कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है।

पटना जोन के आईजी जितेंद्र राणा और आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने बेऊर जेल में छापामारी की। इस दौरान लगभग 100 कैदियों से पूछताछ की गई, हालांकि पूछताछ में क्या जानकारी सामने आई, इस बारे में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

जेल के अंदर तीन मोबाइल फोन मिलने के बाद आईजी जितेंद्र राणा खुद उन मोबाइलों को अपने साथ ले गए हैं। माना जा रहा है कि इन मोबाइलों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पुलिस को खेमका हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

छापेमारी के बाद जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन कक्षपालों आशुतोष कुमार सिंह, आशीष कुमार और ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया है। इसके अतिरिक्त, डिप्टी सुपरीटेंडेंट नीरज कुमार रजक और दफा इंचार्ज गिरीश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जेल डीआईजी नीरज झा ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

बेऊर जेल में उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर छापेमारी, तीन मोबाइल और कई दस्तावेज बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *