फतुहा/पटना: बीते 19 मई को फतुहा में एक दाल व्यवसायी से पिस्टल दिखाकर 1 लाख 40 हज़ार रुपये लूटने वाले सक्रिय गिरोह के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
पटना जिले के फतुहा अनुमंडल अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र में 19 मई को एक दाल व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर व्यवसायी से 1 लाख 40 हज़ार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। इस संबंध में नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर वारदात में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (BR01DH8551) की पहचान की। आगे की जांच में सामने आया कि घटना को दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुल चार अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था।
लगातार छापेमारी के क्रम में 2 जुलाई को वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी वार्ड नंबर 4 से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनका नाम मो. तौफीक और अमित कुमार हैं। दोनों राघोपुर पश्चिमी, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली के निवासी हैं।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
रिपोर्ट: निरंजन कुमार सिंह