पटना/दानापुर: दानापुर-खगौल रोड स्थित जूडियो के शोरूम के ऊपर बने caleum रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के दौरान रेस्टोरेंट के मालिक और उनके कर्मियों की पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों से तीखी नोकझोंक हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी प्रशांत भारद्वाज के सामने ही स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हेलमेट से हमला कर दिया, जिसमें PSI नवीन और PSI ब्रजेश मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।
घटना बुधवार शाम की है जब रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर इंस्पेक्टर प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का काम जारी था और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा था। इसी दौरान रेस्टोरेंट के मालिक और उनके बेटे व कर्मी अंदर जाने की जिद करने लगे, जिसे पुलिस ने रोक दिया। पुलिस का स्पष्ट कहना था कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
इस बात पर रेस्टोरेंट मालिक और उनके परिवार के लोग भड़क गए। उनकी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि कहासुनी गाली-गलौज में बदल गई और फिर हाथापाई तक पहुंच गई। यहां तक कि एक व्यक्ति ने आवेश में आकर अपने हेलमेट से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इस मारपीट में PSI नवीन और PSI ब्रजेश को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया है कि आग बुझने के बाद एक शख्स को रेस्क्यू करने के लिए थानेदार खुद मौके पर पहुंचे थे, तभी यह झड़प हुई।
डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट ने बताया कि आग को लगभग बुझा दिया गया है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे का समय लगा है और फिलहाल अभी आग बुझाने का काम पूरी तरह से जारी है।
वहीं इस घटना के बाद दानापुर पुलिस की एक टीम तुरंत हरकत में आई और होटल मालिक के आवास द लैंडमार्क गोल्ड अपार्टमेंट में छापेमारी करने पहुंची। हालांकि, होटल मालिक वहां नहीं मिले। पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जांच जारी है।
रिपोर्ट: गौरव कुमार के साथ पृथ्वीराज