तेलंगाना के सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मौत और 16 अन्य के घायल होने के मामले में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की है.
तेलंगाना हादसे की जांच के लिए समिति गठित
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इस घटना को ‘काफी दुखद’ बताते हुए कहा कि एक उच्च-स्तरीय समिति घटनास्थल का दौरा करेगी. यह समिति घटना के पीछे की लापरवाही की गहनता से जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मृतकों को ₹4 लाख और घायलों को ₹50,000 का मुआवजा
उन्होंने बताया कि प्रवासी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मारे गए दोनों मजदूरों के परिवारों को ₹4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, इस हादसे में घायल हुए 16 मजदूरों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से मिलेगा रोजगार का अवसर
श्रम संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इंटर्नशिप कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. मंत्री सुमन ने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री को बधाई भी दी.
रिपोर्ट: पृथ्वीराज