पटना: पटना पुलिस ने छिनतई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से बाईपास, दीदारगंज, अगमकुआं और रामकृष्णानगर थाना क्षेत्रों में हुई कुल 17 छिनतई की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नगदी, दो बाइक और छीने गए सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं।
वारदात और पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, 27 जून की शाम बाईपास थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने ऑटो रिक्शा में बैठी एक महिला से सोने का मंगलसूत्र और एक स्कूटी सवार महिला से सोने का ढोलना छीन लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर बाइक की पहचान की गई और महज 12 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ बॉस को राघोपुर थाना क्षेत्र (वैशाली) से गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी और अन्य गिरफ्तारियां
गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके पास से लूटे गए स्वर्ण आभूषणों की बिक्री से प्राप्त 7,300 रुपये नकद बरामद किए। नीतीश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक भी जब्त की गईं। इसके साथ ही, इस घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों और छीने गए स्वर्ण आभूषण खरीदने वाले दो ज्वेलरी दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन दुकानदारों के पास से 13.2 ग्राम ठोस सोने के आभूषण जब्त किए हैं।
इसके अतिरिक्त, गिरफ्तार अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर 30 अप्रैल 2025 को रामकृष्णानगर थाना अंतर्गत हुई मोबाइल छिनतई की घटना में शामिल अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ भोला को भी गिरफ्तार कर उसके पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पटना की बाइट
https://x.com/PatnaPolice24x7/status/1939303161950257455?t=Obbm7NmNbQmrF8wqUU4OQg&s=19
इस संबंध में श्री कार्तिकेय के. शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने बताया, “यह पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है। इस गिरोह के गिरफ्तार होने से कई बड़ी छिनतई की वारदातों का खुलासा हुआ है। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा है। हम पटना में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।”
रिपोर्ट: मनीष कुमार