बोकारो आस्था ज्वेलर्स लूट का पर्दाफाश, बेऊर जेल से रची गई थी लूट की साजिश

बोकारो आस्था ज्वेलर्स लूट का पर्दाफाश, बेऊर जेल से रची गई थी लूट की साजिश

पटना/बोकारो: सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बोकारो के आस्था ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की लूट का खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पटना के बेऊर जेल में बंद कुख्यात “साइको किलर” अविनाश श्रीवास्तव निकला। अविनाश ने जेल के भीतर से ही इस पूरी लूट की साजिश रची थी।

साइको किलर अविनाश ने जेल से रची थी करोड़ों की ज्वेलरी डकैती की साजिश, 6 गिरफ्तार

23 जून को बोकारो के चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती का मामला सुलझ गया है। इस दुस्साहसिक वारदात के पीछे का दिमाग पटना के बेऊर जेल में बंद खूंखार अपराधी अविनाश श्रीवास्तव का निकला है, जिसे ‘साइको किलर’ के नाम से भी जाना जाता है। अविनाश ने जेल से ही अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस पूरी डकैती की साजिश रची थी। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले में अब तक छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और लूटे गए कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं।

बोकारो के चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को शाम करीब 5:59 बजे चार हथियारबंद लुटेरे घुस गए थे। उन्होंने दुकान में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को धमकाया और पलक झपकते ही करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर दो मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।

बेऊर जेल में लिखी गई थी लूट की स्क्रिप्ट

जांच के दौरान, पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। इस पूरी वारदात की योजना बेऊर जेल में बंद अविनाश श्रीवास्तव ने बनाई थी। वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा है। एक समय पर इंफोसिस का कर्मचारी रह चुका यह हाई प्रोफाइल अपराधी, अपने पिता की हत्या का बदला लेने के बाद अपराध की दुनिया में कूद गया था। उस पर 20 से अधिक हत्याओं का आरोप है और उसने अपने पिता के एक हत्यारे को 32 गोलियां मारी थीं, जिसके बाद उसे ‘साइको किलर’ की उपाधि मिली। अविनाश ने अपने गैंग के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में इकट्ठा होने और वहीं पर डकैती की पूरी प्लानिंग करने का निर्देश दिया था।

23 सोने की अंगूठियां, 6 हार, एक ब्रेसलेट और ₹13,820 नकद बरामद

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस मामले में अब तक छह बदमाशों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस, जो पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है, और उसके साथी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई 23 सोने की अंगूठियां, 6 हार, एक ब्रेसलेट और ₹13,820 नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, डकैती में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक चोरी की होंडा सिटी-350 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। बरामद जेवरात की कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।

इस कांड में बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी रोशन सिंह, पटना के राहुल पटेल ऊर्फ डायमंड, हाजीपुर के नितेश कुमार, पूर्वी चंपारण के आदित्य राज, बेतिया पश्चिमी चंपारण के प्रिंस कुमार सुमन और बेतिया पश्चिमी चंपारण के मुसाफिर हवारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के कुछ और सदस्य अभी भी फरार हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

रिपोर्ट: गौरव कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *