पटना: रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में पटना रेलवे पुलिस ने “ऑपरेशन क्लीन” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल फोन, सोने के गहने और अन्य कीमती सामान चुराने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में कुल 12 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है।
ऑपरेशन क्लीन, दस चोरों का पहला जत्था गिरफ्तार
राजकीय रेल पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी, सोने के सामान की चोरी, लैपटॉप चोरी, चेन स्नैचिंग, अटैची लिफ्टिंग, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान, रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन के पश्चिमी छोर पर आर.पी.एस. मेस के पास, नीम के पेड़ के नीचे दस संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस बल को देखते ही ये तेजी से भागने लगे, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस से भागने के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इसके बाद कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें सद्दाम अंसारी उर्फ सोनू भोजपुर। गौतम कुमार, भोजपुर। गोलू कुमार, पटना।सिटू कुमार, नवादा। रिंकू कुमार,अररिया। सूरज कुमार, भोजपुर। आकाश कुमार, पटना। मुकेश कुमार, पटना। सचिन कुमार, जिला पटना सूरज कुमार, जिला वैशाली। इन सभी अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 10 चोरी के टच मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि ये मोबाइल ट्रेनों में यात्रियों से चुराए गए थे। इस संबंध में रेल थाना पटना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद किए गए मोबाइलों और एक सोने के लॉकेट की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,80,000/- है।
दूसरा सफल अभियान, दो और धोखेबाज गिरफ्तार
इसी “ऑपरेशन क्लीन” के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में एक और सफल अभियान चलाया गया, जिसमें दो और शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी यात्रियों को अपने झांसे में लेकर उनके मोबाइल, पैसे और जेवर ठगने में माहिर थे। पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म सं. 02/03 के पश्चिमी छोर के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया जिसका नाम पता पूछा तो वह अपना नाम बताया मो. सलीम, जिला पुरानी दिल्ली। मो. ताहिर, पुरानी दिल्ली। इन दोनों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी कामें बंधा लाल रुमाल में बंधा हुआ कागज का बंडल मिला, जिसके ऊपर पांच सौ का नोट लगा हुआ था। बरामद सामान के बारे में पूछने पर बताया गया कि स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों को अपने झांसे में लेकर उनसे मोबाइल, पैसा एवं जेवर ठगते हैं। इस संबंध में रेल थाना पटना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अपराधियों का है लंबा
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है, जिसमें विभिन्न रेल थानों और स्थानीय थानों में दर्ज मामले शामिल हैं। इनके खिलाफ पहले भी मोबाइल चोरी, लूट, और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। यह इंगित करता है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और यात्री सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ था। इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध रेल थाना डीडीयू, कटिहार, पटना जंक्शन, पुरानी दिल्ली, में पहले से मामला दर्ज है।
रिपोर्ट: निरंजन कुमार सिंह