मुंबई इंडियंस फाइनल से एक कदम दूर, गुजरात टाइटन्स हुई आईपीएल से बाहर

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 20 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पाण्ड्या की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 228 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए ,वहीं जॉनी बैरस्टो ने 22 गेंदों में 47, सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों मे 33, तिलक वर्मा ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए , हार्दिक पाण्ड्या ने 9 गेंदों में 22 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।

गुजरात के लिए पहाड़ जैसा था 229 का लक्ष्य
229 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ट ने शुभमन गिल को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। 7 वें ओवर की दूसरी गेंद पर 67 के स्कोर पर गुजरात को कुशल मेंडिस के रूप में दूसरा झटका लगा जब वो 20 रन बनाकर सैन्टनर का शिकार बने। इसके बाद गुजरात की पारी को साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने संभाला, उनकी जोड़ी ने 84 रन जोड़े। वाशिंगटन सुंदर 48 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने तो साई सुदर्शन को ग्लीसन ने 80 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही गुजरात के बल्लेबाज प्रेशर में आ गए और एक-एक कर अपना विकेट देते गए। गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई।

बाहर हुई गुजरात की टीम 
इस हार के साथ गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल के इस साल के संस्करण से बाहर हो गई है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है। मुंबई इंडियंस अब 1 जून को पंजाब किंग्स एलेवन के साथ दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले के लिए भिड़ेगी।

रिपोर्ट : मनीष कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *